भाजपाइयों ने हरियाणा में भाजपा की जीत पर मनाई खुशी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की खुशी में मां चंचला चौक के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम आतिशबाजी की. साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
जामताड़ा. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की खुशी में मां चंचला चौक के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम आतिशबाजी की. साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक नया अध्याय हरियाणा में लिख दिया है. यह पहली बार हुआ है कि हरियाणा में कोई भी राजनीतिक दल लगातार तीन बार अपनी सरकार बनाई. यह जीत भाजपा का सुशासन और नरेंद्र मोदी का नेतृत्व के कारण हो पाया हैं. कहा आज हरियाणा में जिस तरह जनता ने अपना निर्णय सुनाया है और भाजपा के ऊपर विश्वास जताया है. इससे साफ पता चल रहा कि आने वाले समय में जब झारखंड प्रदेश का चुनाव होगा तो पूरे झारखंड प्रदेश के साथ-साथ जामताड़ा व नाला विधानसभा में भी यहां की जनता भाजपा पर विश्वास जतायेगी. भाजपा नेता सुनील हांसदा ने कहा कि भारत के लोग भाजपा के कामों से परिचित हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की जो गारंटी है यह देशवासियों को पसंद आ रहा है. कहा दो महीना बाद झारखंड प्रदेश में भी चुनाव होने वाला है. नरेंद्र मोदी की गारंटी को यहां के मूलवासी, आदिवासी और स्थानीय लोगों को भी पसंद आयेगा. मौके पर जिला मंत्री मोहन शर्मा व सुजाता सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप राउत, कार्यालय मंत्री प्रवीण मिश्रा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मंगल सोरेन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अब्दुल रकीब अंसारी, सुखेंद्र टुडू, अंजनी तिवारी, लखींद्र सिंह, नरेश बर्मन, नीरज यदुवंशी, विनोद चौबे, राजेश सिंह, अर्जुन सोरेन, रंजीत राणा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है