हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनायें कार्यकर्ता : भाजपा नेता

कहा पार्टी की ओर से चलाए जा रहे देश व्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की गयी. 15 अगस्त के पूर्व जामताड़ा जिले में हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:08 PM

जामताड़ा. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल जनसंपर्क अभियान के तहत नाला मंडल अंतर्गत कुमीरदहा गांव पहुंचे. भाजपा नाला मंडल शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र मंडल का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सभी शक्ति केंद्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाने को लेकर मंत्रणा की. कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर औपचारिक वार्तालाप हुई. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान युवा नेता गिरधारी ठाकुर के विशेष आमंत्रण पर कुमीरदहा गांव पहुंचे हैं. कहा पार्टी की ओर से चलाए जा रहे देश व्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की गयी. 15 अगस्त के पूर्व जामताड़ा जिले में हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना है. कहा आगामी विधानसभा चुनाव में नाला विधानसभा क्षेत्र से कमल खिलेगा और डबल इंजन की भाजपा सरकार बनेगी. मौके पर निपेन सिंह, नारायण मंडल, सुभाष यादव, विश्वनाथ दास, विपद घोष, तीर्थ मंडल, सीटू सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version