Loading election data...

बूथ जीतने की तैयारी में जुट जायें भाजपा कार्यकर्ता : विस प्रभारी

भाजपा नारायणपुर इकाई की बैठक मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 7:41 PM

नारायणपुर. भाजपा नारायणपुर इकाई की बैठक मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील अग्रवाल, नारायणपुर मंडल प्रभारी सह भाजपा जिला मंत्री सुजाता सिंह भैया मौजूद रहीं. विधानसभा प्रभारी सुनील अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक, सह संयोजक एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसलिए एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों को जीतने की तैयारी में अभी से जुट जायें. कहा कि एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ हर क्षेत्र में हो रहे विकास पर भरोसा करके हर बूथ में सभी से संपर्क करें. पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में पहल कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करनी है. मंडल प्रभारी सुजाता सिंह भैया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. भाजपा एक-एक कार्यकर्ता के कठिन परिश्रम और मेहनत से आने वाले दिनों में झारखंड में सरकार बनाने जा रही है. कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया है. चाहे वह बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो या हर वर्ष 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात हो, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. वर्तमान में मंईयां सम्मान योजना सिर्फ चुनावी प्रलोभन है. वहीं भाजपा नेता बिनोद मंडल, सुनील हांसदा, चेतन मरांडी, सुरेश राय, कमल गुप्ता, नारायण पोद्दार ने भी बैठक को संबोधित किया. मंच संचालन संजय मंडल एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सोशल मीडिया प्रभारी आनंद पोद्दार ने किया. मौके पर जय प्रकाश यादव, रमेश ओझा, अनिल पोद्दार, मनोज पांडे, महेंद्र पांडे, रवि दत्ता, बरूण रवानी, बलदेव हांसदा, रंजित पोद्दार, लोचन मंडल, छकू दास, रमेश दुबे, नरेश राय, पंकज सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version