दशरथ की पीठ में छुरा घोंपकर सीता को ले गये भाजपा के ‘रावण’ : सांसद पप्पू यादव
नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मालवा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने जनसभा की.
Jharkhand Chunav 2024|जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मालवा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने जनसभा की. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति पर चुनाव लड़ रही है और सत्ता में आना चाहती है. पिछले दिनों भाजपा के नेताओं ने पहले षड़यंत्र कर हेमंत सोरेन को जेल में बंद कर दिया. गुरुजी बीमार हैं. इस अवस्था का फायदा उठाया और उनके घर की बहू को अपने दल में शामिल कर लिया. सीधे तौर पर समझें तो भाजपा के रावण ने दशरथ के पीठ पर छुरा घोंप दिया और उनके घर के सीता को अपने दल में शामिल कर लिया. झारखंड की जनता सब जान चुकी है, जो महिला अपने परिवार की न हुई. वह राज्य की जनता या जामताड़ा विधानसभा की जनता की कभी नहीं होगी. सांसद पप्पू यादव ने कल्पना सोरेन की तारीफ करते हुए कहा जिस तरह से कल्पना सोरेन ने हिम्मत जुटा कर एक ओर भाजपा को छक्के छुड़ा रही है. उसकी प्रशंसा केवल झारखंड में नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष में हो रहा है. कहा कि मैं और गुरुजी शिबू सोरेन तिहाड़ जेल में एक साथ थे. भाजपा की सरकार थी. हम लोग जेल से विचार कर रहे थे कि कैसे झारखंड की संपदा और झारखंड के लोगों को भाजपा से बचाया जा सके. भाजपा हमेशा जात-पात की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम करने वाली पार्टी है. कभी हिंदू-मुस्लिम, कभी जाट गुर्जर, कभी अगड़ा-पिछड़ा यही भाजपा की धूर्त नीति में शामिल है. कहा चंपाई सोरेन जैसा धूर्त नेता मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी को जामताड़ा से एक बार फिर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. कहा कि जामताड़ा में बहुत विकास हुआ है. प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा वालों ने जानबूझकर पप्पू यादव के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने नहीं दिया, ताकि जनसैलाब उदास और निराश हो जाए. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, बीरबल अंसारी, अजहरूद्दीन, झामुमो युवा नेता अशरफ आलम, प्रमुख अंजना हेंब्रम, मुखिया बबलू किस्कू, दिलीप मुर्मू, मो शामी, दिलावर अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, मो कमाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है