Loading election data...

भाजपा की युवा आक्रोश रैली रांची में 23 अगस्त को, बनायी गयी रणनीति

भाजपा की ओर से 23 अगस्त को रांची में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली की सफलता को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने बताया कि 23 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले 20 अगस्त को सभी मंडलों में बैठक की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:14 PM

जामताड़ा. भाजपा की ओर से 23 अगस्त को रांची में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली की सफलता को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने बताया कि 23 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले 20 अगस्त को सभी मंडलों में बैठक की जायेगी. 21 अगस्त को विशाल मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 22 अगस्त को ट्विटर ट्रेंड किया जायेगा. इस कार्यक्रम के निमित्त 10 अगस्त से ही दीवार लेखन शुरू किया जा चुका है. जिला प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि युवा ही नहीं राज्य का हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है. नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता देने के नाम युवाओं को ठगा गया. इसी तरह शिक्षकों को वेतन वृद्धि के मुद्दे पर ठगा गया. आगामी रैली में युवा पूछेगा कि आपकी सरकार सिर्फ घोषणावीर बन कर क्यों रह गयी है. बैठक को पूर्व मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल, पूर्व जिलाध्यक्ष संतन मिश्रा, मनीष दुबे, सुकुमुनि हेंब्रम, बिनोद मंडल, दुबराज मंडल, जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन जिला महामंत्री मितेश साह तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन, रंजीत तिवारी, गोवर्धन मंडल, राम सिंह यादव, गोवर्धन मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version