भाजयुमो ने छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सीएम का पुतला फूंका
भाजयुमो नगर अध्यक्ष राजवीर पटेल के नेतृत्व में काला पट्टी लगाकर मिहिजाम में मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.
मिहिजाम. भाजयुमो नगर अध्यक्ष राजवीर पटेल के नेतृत्व में काला पट्टी लगाकर मिहिजाम में मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी युवाओं को छलने का सिलसिला जारी रखा है. पिछले विधानसभा चुनाव के पहले हेमंत सोरेन ने युवाओं को नौकरी देने और जिसको नौकरी नहीं दे पाएंगे तो उसको बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन इस पूरे कार्यकाल में ना ही किसी तरह परीक्षा सफलतापूर्वक ले पाई है और ना ही किसी युवाओं को नौकरी दे पाई है. पिछले कार्यकाल में संपन्न जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में भी पेपर लीक हो गया था और मामला कोर्ट में चला गया था. इसके बाद मामला कोर्ट में विचाराधीन है. बावजूद फिर से यह भ्रष्ट सरकार धांधली करके जेएसएससी सीजीएल का परिणाम घोषित कर दिया है. झारखंड सरकार के इस गलत फैसले के खिलाफ जब राजधानी रांची में पूरे राज्यों के छात्र-छात्राएं सोमवार को जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया. वहां शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच झारखंड सरकार का प्रशासन सभी छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पिटाई करने लगा, जिससे दर्जनों छात्र जख्मी हो गए और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. कुछ छात्रों को न्यायिक हिरासत में भी ले लिया गया है. इसी के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर विनीत यादव, शंकर कापड़ी, चंचल सिंह, दीपक शर्मा, कुंदन शर्मा, टिंकू पासवान, शशि ठाकुर, अर्जुन कुमार, बंटी कुमार, मनोज यादव, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है