जामताड़ा. भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जामताड़ा में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर संजीव गुड्डू पटेल मौजूद थे. जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह ने कहा कि पूरे जिले में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की ओर से विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यकर्ता लोगों से संपर्क करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं. भाजयुमो के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, मिश्रा प्रवीण आनंद, मितेश शाह, राहुल कुमार, प्रकाश यादव, प्रिंस कुमार, बम मंडल आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है