भाजयुमो ने राज्य सरकार के वादा खिलाफी के निकाला मशाल जुलूस
भाजयुमो ने वर्तमान हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला.
जामताड़ा. भाजयुमो ने वर्तमान हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. इस मशाल जुलूस में मुख्य रूप से भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. इस दौरान जामताड़ा जिला भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक से मशाल लेकर पूरे शहर का पैदल मार्च किया. वर्तमान हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय जनता से तरह-तरह के वादा किये थे. महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों और गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाने की बात की थी. विशेष कर युवाओं को नौकरी देने और रोजगार भत्ता देने की बात कही थी. हेमंत सरकार का 5 साल का कार्यकाल लगभग पूर्ण होने को है, लेकिन इस सरकार ने अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. इससे राज्य के युवाओं में काफी आक्रोश है. इन सब बातों को लेकर 23 अगस्त को आक्रोशित युवा लाखों लाख की संख्या में मोरहाबादी मैदान रांची में जुटेंगे. वर्तमान सरकार को घेरेंगे. आक्रोशित युवा वर्तमान हेमंत सरकार से जनता और युवाओं से किए गए वादा खिलाफी पर सवाल करेंगे. इन्हीं सब बातों को लेकर जामताड़ा भाजपा जिला युवा मोर्चा के तत्वाधान में मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह, दुबराज मंडल, सुजाता सिंह, सतीश सिंह, गौउर बाउरी, मुरारी भूषण सिंह, लोकेश महतो, समरेश प्रताप सिंह, अशोक मंडल, लखिंद्र सिंह, दिलीप हेंब्रम, आभा आर्या, प्रदीप राउत, प्रकाश रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है