भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया

जेएसएससी, सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली (पेपर लीक) को लेकर गुरुवार की शाम स्टेशन चौक के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 7:38 PM
an image

जामताड़ा. भाजुयमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह के नेतृत्व में झारखंड में पिछले दिनों जेएसएससी, सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली (पेपर लीक) को लेकर गुरुवार की शाम स्टेशन चौक के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पूरे कार्यकाल में युवाओं को सिर्फ छला है. पिछले विधानसभा चुनाव के पहले हेमंत सोरेन ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था और जिसको नौकरी नहीं दे पाएंगे, उसको बेरोजगारी भत्ता देने का वादा वादे किए थे, लेकिन इस पूरे कार्यकाल में भी किसी तरह की परीक्षा सफलतापूर्वक नहीं ले पाये. कहा हाल ही में संपन्न जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में भी पेपर लीक हो गया और धांधली भी की गयी. इसी के विरोध में भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर जिला महामंत्री मितेश शाह, जामताड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील अग्रवाल, जिला मंत्री मोहन शर्मा व सुजाता सिंह भैया, सह मीडिया प्रभारी प्रदीप राउत, प्रवासी देवाशीष भट्टचार्य, भाजपा नेता विनोद मंडल, सतीश सिंह, अनिकेत शर्मा, सुप्रकाश चौधरी, अमन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version