श्रद्धालुओं ने सावन की तीसरी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद

जिले में सावन की तीसरी सोमवारी पर हर-हर महादेव की जय घोष चारों ओर सुनाई दिया. जिले के सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना व जलार्पण को लेकर शिव भक्तों की भारी भीड़ रही.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 8:27 PM

जामताड़ा. सावन में शिव भक्तों का उत्साह बढ़ते जा रहा है. जिले में सावन की तीसरी सोमवारी पर हर-हर महादेव की जय घोष चारों ओर सुनाई दिया. जिले के सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना व जलार्पण को लेकर शिव भक्तों की भारी भीड़ रही. सुबह होते ही सभी मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गया था, जो दोपहर बाद तक जारी रहा. जामताड़ा शहर के दुमका रोड स्थित शिव मंदिर, सूर्य मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, गांधी मैदान स्थित शिव मंदिर, हटिया रोड स्थित शिव मंदिर के अलावा प्रखंड के अमलाचातर, भरचंडी आदि शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ जुटी रही. शहर से पांच किलोमीटर दूर स्थित अजय नदी में डुबकी लगाकर शिव भक्त पैदल ही शहर के विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर जलार्पण किया. देवलेश्वर धाम में शिवभक्तों ने की पूजा-अर्चना नाला. प्रखंड के प्रसिद्ध शिवालय देवलेश्वर मंदिर, मोहजोड़ी पहाड़गोड़ा स्थित शिव मंदिर, कर्दमेश्वर मंदिर, महेशमुंडा स्थित शिव मंदिर में तीसरी सोमवारी पर पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक के लिए काफी संख्या में महिला-पुरुषों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह होते ही कांवरिया के बोल बम के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया. मालूम हो कि यह बंगाल सीमा से सटे रहने के कारण बांग्ला पंचांग के अनुसार श्रावणी मेला उत्सव का आयोजन किया जाता है. सुबह से ही मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी. मौके पर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा के दरबार में पहुंच कर जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में स्थापित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. महेशमुंडा स्थित अजय नदी से कांवर में जल भरकर काफी संख्या में कांवरिया मंदिर पहुंचे. मंदिर कमेटी की ओर से कांवरिया के विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गयी थी. बाबा देवलेश्वर को जल चढ़ाकर दर्शन नमन किया. प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल एवं चौकीदारों की तैनाती की गई है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. जलाभिषेक का सिलसिला दोपहर के बाद तक जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version