नाला प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने विस अध्यक्ष को दी बधाई
रवींद्रनाथ महतो को झारखंड विधानसभा में दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने नाला प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने बधाई दी है.
नाला. नाला विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बने रवींद्रनाथ महतो को झारखंड विधानसभा में दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने व जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष समर माजी ने कहा कि एक योग्य व्यक्ति को दुबारा विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. इनके कुशल नेतृत्व में पक्ष एवं विपक्ष के सदस्य झारखंड हित में विधानसभा के पटल पर उठाने का मौका देंगे. मौके पर गुलशन अली, पंकज झा, तपन तिवारी, मृत्युंजय बनर्जी, मशीहुर रहमान, मिमरान मिस्त्री, जीतेन मंडल, करीम अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है