अबुआ आवास के लाभुकों से मिले प्रखंड समन्वयक
लाभुक अबुआ आवास योजना समय से करें पूर्ण
फ़ोटो – 06 लाभुकों से मिलते प्रखंड समन्वयक तापस लायक व अन्य नारायणपुर. पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक तापस लायक ने कुरता पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में अबुआ आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात की. उन्होंने लाभुकों से कहा कि यह योजना काफी लाभ कारी है. समय पर योजना को पूर्ण करें. किसी प्रकार की अगर कोई समस्या है तो कहें उसका निदान किया जायेगा. पंचायत में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया. कहा कि मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार के बारे में जानकारी होनी चाहिए. लोकतंत्र में मतदान बहुत जरूरी है. एक जून को दुमका लोकसभा के लिए चुनाव होना है. सभी लोग मतदान करें. मौके पर पंचायत सचिव मनोज खां सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है