प्रखंड कर्मियों ने ली मतदाता जागरुकता की शपथ
बीडीओ मुरली यादव ने शनिवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया.
नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव ने शनिवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया. कहा कि 20 नवंबर को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है. सभी लोग बढ़ चढ़कर मतदान करें. लोकतांत्रिक देश में मतदान बहुत ही जरूरी है. इसके जरिए ही हम अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं. ये हमारी समस्याओं को सदन में रखते हैं और उसके निदान के लिए पहल करते हैं. वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ-साथ आमजनों ने भी मतदाता जागरुकता की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है