बिंदापाथर. सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन को लेकर नाला बीआरसी में बीइइओ जया देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी सीआरपी, बीआरपी एवं बीआरसी के सभी कर्मियों ने हिस्सा लिया. बीइइओ ने बताया कि राज्य शिक्षा निर्देशक के आदेश से 19 जून तक प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होना है, जिसमें उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. निर्णय लिया गया कि 19 जून की सुबह 7:00 बजे से बारघरिया खेल मैदान में टूर्नामेंट खाला जायेगा. इसके मद्देनजर प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष बीडीओ नाला को, बीइइओ को सदस्य सचिव, समन्वयक बीपीओ नित्यानंद गोराई को बनाया गया. सदस्य के रूप में खेल शिक्षक जितेंद्र कुमार, बादसा मुखर्जी व ज्ञान उरांव को बनाया गया है. बीइइओ ने सीआरपी को निर्देश देते हुए कहा कि इको क्लब के तहत प्रत्येक विद्यालयों को राशि भेजी गयी है, जिसके तहत विद्यालय में पौधरोपण आदि कार्य करना है. कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग-एक से 12वीं तक छात्र-छात्राओं का बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिसकी रिपोर्ट देनी है. इस दौरान विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 में नया नामांकन, पुस्तक वितरण आदि की भी समीक्षा की गयी. बैठक के उपरांत प्रखंड स्तरीय एक टीम ने बारघरिया खेल मैदान का निरीक्षण किया. मौके पर बीपीओ नित्यानंद गोराई, बीआरपी सुनील गोराई, सीआरपी परिमल मंडल, हरिशंकर मंडल, समर लायक, विधान साधु, रासबिहारी झा, दीनुनाथ मंडल, वरुण कुमार, जयशेखर मुर्मू, विकास झा, विप्लव माझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है