एमआर के चार मरीजों का लिया गया ब्लड सैंपल
करमाटांड प्रखंड के सुब्दीडीह एवं छायटांड़ गांव में चार संभावित मिजिल्स के मरीज मिले हैं.
नारायणपुर. करमाटांड प्रखंड के सुब्दीडीह एवं छायटांड़ गांव में चार संभावित मिजिल्स के मरीज मिले हैं. सूचना पाकर सीएचसी की मेडिकल टीम डब्ल्यूएचओ पर्यवेक्षक शशिभूषण के नेतृत्व में उक्त गांव पहुंची. इसके बाद संभावित मरीजों की मेडिकल जांच कर गांव में एसीएस कर मरीज को खाने के लिए निशुल्क विटामिन ए की खुराक दी. संभावित मिजिल्स के मरीज के लक्षण में बुखार के साथ शरीर में छोटे-छोटे दाने हैं. संभावित मरीज चार माह, 12 वर्ष, 21 वर्ष एवं 28 वर्ष के हैं, जिसका मेडिकल टीम ने ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेज दिया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्पिता बेरा, एलटी सूर्यकांत सुधाकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है