नारायणपुर. थाना क्षेत्र के बोरवा पंचायत अंतर्गत केंदुवाडीह गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर बाद की बतायी गयी है. इस घटना में दोनों पक्षों के 7 लोग गंभीर रूप से घायल गये हैं. घायलों में एक पक्ष के अमीन मियां (55 वर्ष), अब्बास मियां (56 वर्ष), करीम अंसारी (36 वर्ष), इल्यासी अंसारी (55 वर्ष) हैं, जबकि दूसरे पक्ष के दुखन अंसारी (45 वर्ष), मंगल मियां (55 वर्ष), सफाउल अंसारी (40 वर्ष) शामिल हैं. घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के लोगों ने बताया कि हम लोग अपने घर के समीप चाहरदीवारी दे रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ धमके. वे लोग निर्माण करने से मना करने लगे, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि हमारी कब्जे वाली जमीन पर प्रथम पक्ष के लोग जबरन निर्माण कर रहे थे. मना करने पर विवाद होने लगा. इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मारपीट की इस घटना में सात लोग लहूलुहान हो गये. घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. स्थानीय पुलिस की निगरानी में दोनों पक्षों के घायल को उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. स्थिति गंभीर देखते हुए सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया. समाचार भेजे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से नारायणपुर थाने में शिकायत नहीं दी गयी थी. हालांकि मौखिक सूचना के आधार पर नारायणपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है