बीएलओ मतदाताओं का करें भौतिक सत्यापन : बीडीओ

बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नारायणपुर अंचल सभागार में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:41 PM

नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नारायणपुर अंचल सभागार में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि बीएलओ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार से घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें. इस दौरान मृत मतदाता का नाम हटायें. सत्यापन के बाद हस्ताक्षर युक्त स्टीकर चिपकाएं. विभाग के वरीय पदाधिकारी निरीक्षण भी करेंगे. बीडीओ ने कहा कि भौतिक सत्यापन के क्रम में पाया जाता है कि 18 वर्ष वाले किन्हीं का नाम नहीं है तो फॉर्म छह भरकर जोड़ना है. बीएलओ फॉर्म 6, 7 एवं 8 भरने का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया से करेंगे. एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छूटना नहीं चाहिए. मौके पर सुपरवाइजर राघवेंद्र नारायण सिंह, मनोज मंडल सहित बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version