बीएलओ को पोल-डे मैनेजमेंट एप की दी गयी जानकारी

चुनाव के दिन मतदान केंद्रों की निगरानी को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:59 PM
an image

कुंडहित. चुनाव के दिन मतदान केंद्रों की निगरानी को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया गया है. पोल-डे मैनेजमेंट एप के नाम से तैयार मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से चुनाव के दिन संबंधित केंद्र पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) हर आधे घंटे पर कतारबद्ध मतदाताओं की संख्या और उनका विवरण एप पर अपलोड करेंगे. एप का सहज उपयोग सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कुंडहित अंचल सभागार में बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. सीओ सीताराम महतो ने बूथ लेवल अधिकारियों को पोल-डे मैनेजमेंट एप के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि चुनाव के दिन इस एप के माध्यम से हर आधे घंटे पर बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से डाटा अपलोड किया जायेगा. कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आयोग के दिशा निर्देश पर तैयार की जा रही है. कहा कि हम लोगों का प्रयास ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल करना का है. प्रशिक्षण में बीएलओ के रूप में सेविकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version