झारखंड कांग्रेस को तगड़ा झटका, जामताड़ा जिलाध्यक्ष समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल, इरफान ने दी ये प्रतिक्रिया

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्र ने अपने तमाम समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है.

By Mithilesh Jha | March 7, 2024 6:21 PM
an image

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्र ने अपने तमाम समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी को बताया है.

बाबूलाल ने जामताड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष को दिलाई भाजपा की सदस्यता

बुधवार को झारखंड प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी की उपस्‍थि‍त‍ि में जामाताड़ा ज‍िला कांग्रेस की पूरी टीम भाजपा में शाम‍िल हो गई. हालांकि, मंगलवार की रात तक झारखंड भाजपा और हरिमोहन मिश्र ने इसको पूरी तरह से गुप्त रखा था. भाजपा के मीडिया प्रभारी तक ने इसकी जानकारी होने से इंकार किया था. वहीं, हरिमोहन मिश्रा ने कहा था कि वह अभी धनबाद में हैं.

हरिमोहन मिश्र ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि भाजपा में शामिल होने से पहले हरिमोहन मिश्रा ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया. जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के लेटर पैड पर जारी इस्तीफे में तारीख 6 मार्च 2024 अंकित है. हरिमोहन मिश्रा ने अपने इस्तीफे के कारणों की भी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित पत्र में दी है.

Also Read : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के विवादित बोल पर सियासत तेज, बीजेपी ने दी कड़ी चेतावनी

कांग्रेस से इस्तीफा देने के गिनाए कारण

  • जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी का व्यवहार संगठन के प्रति उदासीन एवं नकारात्मक है.
  • हमने संगठन को धारदार बनाने का प्रयास किया और उसे धारदार बनाया, लेकिन विधायक की वजह से संगठन हमेशा कमजोर होता रहा. विधायक ने संगठन को तोड़ने का काम किया.
  • विधायक और उनके पिता की हमेशा कोशिश रहती है कि संगठन और संगठन के कार्यकर्ता उनके इर्द-गिर्द ही घूमें.
  • जामताड़ा के विधायक जिला संगठन और उसके पदाधिकारियों को तवज्जो नहीं देते. खुद को पार्टी का सर्वेसर्वा मानते हैं.
  • जामताड़ा जिले में विधायक के चाटुकारों की भरमार है.
  • जामताड़ा और संताल परगना में विधायक और उनके पिता ने मिलकर पार्टी को बर्बाद कर दिया है.
  • जामताड़ा विधायक की वजह से पार्टी की साख गिरी है. कोलकाता कैशकांड इसका उदाहरण है.
  • इरफान अंसारी जैसे लोगों को फिर से पार्टी में शामिल करने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है. यह पार्टी के लिए हितकर नहीं है.
  • विधायक फंड और तालाब, कुआं में कार्यकर्ताओं से 30 से 40 प्रतिशत कमीशन वसूलते हैं.

अपनी पूरी टीम के साथ हरिमोहन मिश्रा ने दिया इस्तीफा

हरिमोहन मिश्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ इस्तीफा दिया है. इसमें पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, महिला जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, 2 प्रखंडों के अध्यक्ष, एक प्रखंड उपाध्यक्ष और एक मंडल अध्यक्ष शामिल हैं.

Also Read : झारखंड : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का विवाद से नहीं छूट रहा पीछा, फिर फिसली जुबान

इन्होंने भी छोड़ी कांग्रेस पार्टी

मुस्तफा अंसारी – जिला उपाध्यक्ष
विमल कुमार भैया – जिला महासचिव
बेबी पासवान – महिला जिलाध्यक्ष
विक्रांत सिंह – एनएसयूआई जिलाध्यक्ष
तारकेश्वर सिंह – प्रखंड अध्यक्ष, नारायणपुर
असलम अंसारी – प्रखंड अध्यक्ष, जामताड़ा
युवराज सिंह – प्रखंड उपाध्यक्ष, नारायणपुर
विवेका रंजन सिंह – मंडल अध्यक्ष

इरफान अंसारी की कार्यशैली से नाराज होकर छोड़ी कांग्रेस पार्टी

हरिमोहन मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर और जामताड़ा विधायक की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्हें कांग्रेस से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन, विधायक इरफान अंसारी जिस तरीके से पार्टी को चलाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे निराश होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.

इरफान बोले- हरिमोहन मिश्रा ने बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं, अब भाजपा में करें

उन्होंने कहा कि देश के विकास में पीएम मोदी के योगदान और देश के प्रति उनकी प्रत‍िबद्धता से प्रेर‍ित होकर वह भाजपा में शामिल हुए हैं. वह भी देश के विकास में भागीदार बनना चाहते हैं. उनके साथ जामताड़ा जिले के कई और नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. वहीं, इरफान अंसारी ने हरिमोहन मिश्रा पर तंज कसा है. कहा कि उन्होंने कांग्रेस में बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं. अब भाजपा में भी जाकर चमत्कार करें.

Also Read : झारखंड : विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, बाबूलाल को बताया सबसे बड़ा माफिया

Exit mobile version