36 घंटे बीत जाने के बाद भी पत्थर खदान में डूबे श्यामा पहाड़िया का नहीं मिला शव
बिंदापाथर थाना क्षेत्र के दिघरिया में बंद पड़े पत्थर खदान में डूबे युवक का पता नहीं चल पाया है. देवघर से पहुंची एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
फतेहपुर. प्रखंड के बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघरिया मौजा स्थित बंद पड़े पत्थर खदान के जमा पानी में नहाने के क्रम में पानी में डूबे चापुड़िया गांव के श्यामा पहाड़िया (30) का शव 36 घंटा बीत जाने के बाद भी पानी से निकाला नहीं जा सका है. मौके पर देवघर से घटनास्थल स्थल पहुंची एनडीआरएफ की टीम के गोताखोर व रेस्क्यू टीम की ओर से करीब तीन घंटे मशक्कत के बाद भी शव का पता नहीं चल सका. मालूम हो कि गुरुवार दोपहर को नहाने के क्रम में युवक श्यामा पहाड़िया डूब गया था. घटना की सूचना पर फतेहपुर बीडीओ प्रेम कुमार दास, सीओ घनश्याम राम व बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा व पुलिस बल मौके पर पहुंचे. घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. अपने स्तर से शव की खोजबीन की. इसके बाद बीडीओ की ओर से देवघर से एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी. शुक्रवार दोपहर को एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची व रेस्क्यू चालू किया. टीम के सदस्यों की ओर से अथक प्रयास के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी है. रेस्क्यू टीम के इंस्पेक्टर जैनेंद्र कुमार ने बताया कि अंधेरे के कारण रेस्क्यू रात को रोक दिया गया है, सुबह से पुनः रेस्क्यू चालू कर दिया जाएगा. घटना की सूचना पाकर मौके पर आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. रेस्क्यू टीम को सहयोग करने स्थानीय युवाओं का सराहनीय योगदान रहा. दिघरिया स्थित बंद पड़े पत्थर खदान में गहरा पानी जमा है. गहरा भी काफी होने के कारण शव का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है