अंडर-14 लीग में बोकारो ने साहिबगंज को हराया
जामताड़ा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत रविवार को बोकारो और साहिबगंज के बीच मुकाबला हुआ.
संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत रविवार को बोकारो और साहिबगंज के बीच मुकाबला हुआ. साहिबगंज ने टॉस जीतकर बोकारो को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. बोकारो की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज अविनाश ने 39 गेंदों में 57 रन और आकाशदीप ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. प्रियांशु (44 रन) और प्रिंस (23 रन) के सहयोग से बोकारो ने 32.1 ओवर में 245 रन बनाए. साहिबगंज की ओर से प्रिंस राज ने 4 और रौनक ने 3 विकेट लिए. जवाब में साहिबगंज की शुरुआत अर्धशतकीय साझेदारी से हुई, लेकिन बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके. ऋषभ (8 रन) और प्रिंस (7 रन) टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. अतिरिक्त रनों के रूप में 59 रन मिलने के बावजूद साहिबगंज की पूरी टीम 23.5 ओवर में 86 रन पर सिमट गयी. बोकारो के अंश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 8 रन देकर 8 विकेट लिये. प्रिंस ने 2 विकेट झटके. इस प्रदर्शन से बोकारो ने साहिबगंज को बड़े अंतर से हराया. शानदार प्रदर्शन के चलते अंश को मैन ऑफ द मैच का खिताब जामताड़ा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह ने दिया. मैच में अंपायर धर्मेंद्र, नीरज, स्कोरर ज्ञान रंजन सिन्हा और रैफरी मिथुन मुखर्जी, जेएससीए के जिला प्रतिनिधि युगेश कुमार सिंह, रवींद्र झा, कुणाल सिंह, शुभाशीष मंडल, विक्रम शर्मा, अर्जित चौबे, तरुण दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है