नारायणपुर. पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के करमदहा नदी से लावारिश अवस्था में एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार लोगों ने मंगलवार की सुबह को नदी के बीचो-बीच गहरे पानी में एक सफेद रंग की बोलेरो को देखा. इसके बाद इस विषय की जानकारी मुखिया नुनुलाल सोरेन को हुई. मुखिया ने इसकी सूचना तुरंत नारायणपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन को पानी से खींच कर बाहर निकाला. मुखिया नुनुलाल सोरेन की मानें तो सोमवार रात्रि को ही बोलेरो नदी में घुस गया है. नदी में किसने घुसाया या कैसे घुसा, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि वाहन में ना तो चालक था और न ही सवारी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं बोलेरो नदी में होने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. लोगों के बीच अभी चर्चा है कि बोलेरो कैसे नदी में प्रवेश कर गया, ना तो उसपर चालक था और न ही सवारी. इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए. करमदहा क्षेत्र का एक पर्यटक स्थल भी है. बाबा दुखहरण की पूजा-अर्चना करने के लिए प्रतिदिन लोग आते हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और नदी तक वाहन कैसे पहुंची, इसकी तह तक जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है