चित्तरंजन में आयोजित पुस्तक मेला का समापन

बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल चित्तरंजन में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला का समापन शनिवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:55 PM

मिहिजाम. बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल चित्तरंजन में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला का समापन शनिवार को हुआ. ऑक्सफोर्ड पुस्तक प्रकाशन ने विभिन्न प्रकार के पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी. इसका उद्देश्य पढ़ने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना था. 6 से 7 दिसंबर तक चले पुस्तक मेला में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गयी. मेला बहुत ही आकर्षक एवं प्रभावशाली रहा, लेकिन उनमें से सबसे आकर्षक रहने वाले बच्चों की किताबों का स्टॉल पुस्तक मेले में उपस्थित कई विभिन्न कौतुकपूर्ण, ज्ञानवर्धक पुस्तकें, कहानियों की पुस्तकें, सामान्य ज्ञान, उपन्यास, पत्रिका एवं धार्मिक पुस्तकों तथा विभिन्न विषयों की पुस्तकें भी उपलब्ध थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version