ट्राइबल डेवलेपमेंट थ्रू वाॅलेंटरी एक्शन पुस्तक का किया गया लोकार्पण
मिहिजाम. सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था बदलाव फाउंडेशन के चालीस वर्षों की यात्रा आधारित ट्राइबल डेवलेपमेंट थ्रू वाॅलेंटरी एक्शन पुस्तक का लोकार्पण किया गया.
मिहिजाम. सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था बदलाव फाउंडेशन के चालीस वर्षों की यात्रा आधारित ट्राइबल डेवलेपमेंट थ्रू वाॅलेंटरी एक्शन पुस्तक का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम मिहिजाम के कोड़ापाड़ा स्थित जेपी आश्रम किया गया था. समारोह का उदघाटन पुस्तक के लेखक डॉ योगेंद्र लाल दास, बदलाव फाउंडेशन के संस्थापक बजरंग सिंह, सचिव अरविंद सिंह, आशा राठौर आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. लेखक डॉ योगेंद्र लाल दास ने पुस्तक के मुख्य विषयों पर प्रकाश डालते हुए इसे उपयोगी पुस्तक बताया. कहा कि पुस्तक में कई विषयों को दर्शाया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा का पुनर्निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं और सतत आजीविका आदि शामिल है. बदलाव फाउंडेशन ने आदिवासी महिलाओं को जागरूक तथा संगठित करने में अहम भूमिका निभायी है. पुस्तक में बदलाव की ओर से किये गये प्रयासों में किशोर शिक्षा, प्रजनन, स्वास्थ्य और जैविक खेती सहित विभिन्न सामाजिक सुधारों और उनके प्रभावों पर चर्चाएं की गयी है. इन क्षेत्रों में किये गए प्रयास अनुकरणीय तथा प्रशंसनीय है. बदलाव फाउंडेशन के संस्थापक बजरंग सिंह ने कहा पुस्तक बदलाव फाउंडेशन के चार दशकों के लंबे सफर को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है. इसमें समुदायों को संगठित करने और सरकारी व स्वैच्छिक एजेंसियों के साथ साझेदारी करने की प्रकिया शामिल है. यह पुस्तक सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों, शोधकर्ताओं, छात्रों और विकास कार्यों में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक मार्ग दर्शिका है. मौके पर छाया रानी, सविता राय, मिरूदी हेंब्रम, सुभाष हांसदा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
