खाजूरी कलस्टर के बुककीपरों मिला प्रशिक्षण

खाजूरी क्लस्टर सभागार में जेएसएलपीएस के तहत बुककीपरों का आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:30 PM

कुंडहित. प्रखंड के खाजूरी क्लस्टर सभागार में जेएसएलपीएस के तहत बुककीपरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. बतौर प्रशिक्षक पीआरपी कृष्ण झा ने बुककीपरों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूहों के साथ-साथ उससे जुड़े पंजियों, पुस्तकों के संधारण व रखरखाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में बैठक पुस्तिका, एजेंडा पुस्तिक, ऋण वितरण एवं ऋण वापसी संधारण खाता, बचत, आय एवं बैंक से लेनदेन, बैंक में जमा राशि, नकद प्राप्ति व भुगतान एवं मासिक प्रतिवेदन लिखने के बारे में भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में बतौर प्रतिभागी खाजूरी क्लस्टर के 40 बुककीपरों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version