जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी विद्यालय, कायस्थपाड़ा में बुधवार को विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को पुस्तक पढ़ने की महत्ता और इसकी भूमिका के बारे में जागरूक किया गया. विद्यासागर भवन के संपादक वासुदेव मंडल, बांग्ला भाषा के प्रख्यात विद्वान कोमल गंदोपाध्याय, झारखंड बंगाली समिति के अध्यक्ष डॉ दुर्गादास भंडारी, सेंट एंथोनी विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी, प्राचार्य अरूप कुमार यादव, उप प्राचार्य लारेब खान, विजन इ सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, समाजसेवी अशोक कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से समारोह का शुभारंभ किया. मौके पर डॉ दुर्गादास भंडारी ने कहा पुस्तकें हमारे व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाती है. ये ज्ञान का खजाना होता है. निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने पुस्तक पढ़ने का महत्व बताते हुए कहा कि एक अच्छा पाठक एक अच्छा विचारक बनता है. पुस्तक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हम पुस्तकों के माध्यम से न केवल जानकारी, बल्कि नैतिकता, संस्कृति और सोचने की शक्ति भी प्राप्त करते हैं. प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने ज्ञान के इस अनमोल स्रोत से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. वहीं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधि पुस्तक समीक्षा, चित्रकला, भाषण और पोस्टर मेकिंग में भाग लिया. पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गयी, जहाँ छात्रों को विभिन्न विषयों की पुस्तक देखने और पढ़ने का अवसर मिला. मौके पर कई छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

