बिंदापाथर. उच्च विद्यालय गेड़िया में एसएमडीसी का पुनर्गठन किया गया. पर्यवेक्षक जनार्दन प्रसाद महतो ने बताया कि उच्च विद्यालय में एसएमडीसी का पुनर्गठन प्रत्येक तीन साल के अंतराल पर होता है. 19 सदस्यीय एसएमडीसी में 12 सदस्य छात्र-छात्राओं के माता-पिता होते हैं, जबकि सरकारी नियमानुसार सात अन्य सदस्य नामित होते हैं. एसएमडीसी में अध्यक्ष बृजेश बाउरी एवं उपाध्यक्ष मोयना घोष बनायी गयीं, जबकि सदस्य के रूप में रेनू बर्मन, नीलिमा पंडित, बैसाखी गोस्वामी, आलामनी मुर्मू, मिनती शाही, जगन्नाथ मल्लिक, पवन टुडू, विद्युत सिन्हा, प्रदीप घोष व दीपक हेंब्रम का चयन किया गया. नामित सदस्यों में शिक्षक सुनील कुमार महतो, ब्रज गोपाल पातर, उत्पल दास आदि का चयन किया. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मंडल, पंसस प्रतिनिधि अदालत राय, प्रधानाध्यापक जगन्नाथ मंडल, सीआरपी बी साधु, धर्मेंद्र महतो, खगन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है