अबुआ आवास निर्माण में लायें तेजी : बीडीओ

आवास योजना को लेकर नारायणपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:46 PM

नारायणपुर. आवास योजना को लेकर नारायणपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव ने की. बीडीओ ने अबुआ आवास के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिन लाभुकों में राशि भुगतान की गयी है उनका सेकेंड जियो टैग कर कार्य में प्रगति लाने को कहा. चालू वर्ष 2024-25 के लिए 24 घंटे के अंदर रजिस्ट्रेशन करने को कहा. प्रखंड में अबुआ आवास के 5591 लाभुक हैं. कार्य में कोताही बरतने वाले पंचायत सेवक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं पीएम आवास की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड में 12046 लाभुक हैं, जिनमें अभी तक 106 आवास अपूर्ण है. लंबित आवासों एक सप्ताह के भीतर पूर्ण हो जाना चाहिए. बैठक में पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार सिंह, विकास कुमार मंडल, पंचायत सचिव पूजा मांझी, पम्पा मांझी, अमरेंद्र झा, अनिकेत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version