जनहित से जुड़े विकास कार्यों में लायें तेजी : जिप अध्यक्ष

जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय में की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:41 PM

जामताड़ा. जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय में की बैठक हुई. इसमें डीडीसी निरंजन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर जिप अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाई जाए. विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए. कहा कि जिले के विकास में विभागीय समन्वय और पारदर्शिता बेहद जरूरी है. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ जनता तक सुचारू रूप से पहुंचे. सड़कों की मरम्मत और जलापूर्ति योजनाओं में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की. इसे प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष फूलकुमारी देवी सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version