आयुष्मान व आभा कार्ड बनाने में लायें तेजी : बीडीओ
प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीएलटीएफ की बैठक बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में हुई.
कुंडहित. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीएलटीएफ की बैठक बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर आयुष्मान भारत कार्ड एवं आभा कार्ड बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ ने सभी प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को अपने-अपने केंद्र में आयुष्मान भारत कार्ड एवं आभा कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने को कहा. सभी साथी सहिया एवं सेविकाओं को अपने गांव के योग्य लाभुकों को जागरूक कर प्रजा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया. कहा कि छह जनवरी को हर पंचायत में पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करें. कहा जितने भी खाद्य सुरक्षा एवं अंत्योदय कार्डधारी है. उन सभी का आयुष्मान कार्ड बनेगा. आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं आधार कार्ड का जेरॉक्स लगेगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी, बीपीएम सलीम खान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है