19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठबरारी गांव में तालाब में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कठबरारी गांव में गुरुवार को तालाब में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी.

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कठबरारी गांव में गुरुवार को तालाब में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों की पहचान कठबरारी गांव के सुभाष मंडल के पुत्र सोनू कुमार (1.5 वर्ष) व पुत्री सरस्वती कुमारी (3 वर्ष) के रूप में हुई है. ये दोनों ही सगे भाई बहन थे. घटना को लेकर बताया गया कि गुरुवार को कठबरारी के बूढ़ा तालाब में सुभाष मंडल की पत्नी अपने दोनों बच्चे को लेकर स्नान करने गयी थीं. बच्चे की मां कपड़ा धोने लगी, तब तक दोनों बच्चे तालाब के पानी में चले गये. मां की जैसे नजर पड़ी, वह हो हल्ला करने लगी. इतने में बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पर जमा हुए, जब तक ग्रामीण बच्चों को बाहर निकालते तब तक दोनों बच्चों की मौत हो गयी थी. घटना की खबर सुनते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार, एसआइ विकास कुमार तिवारी एवं एएसआइ कमलेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया हो हल्ला सुनते ही तालाब के पास गये तो देखा कि घटना घट चुकी है, जब तक बच्चे को उठाया तब तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था. मामले में करमाटांड़ पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा. घटना को लेकर सुभाष मंडल एवं उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें