भाइयों ने बंधवायी राखी, बहनों को दिया रक्षा का वचन

भाई-बहनों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाई की रक्षा के लिए प्रार्थना की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:58 PM

बिंदापाथर. पूर्णिमा पर ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर सत्यनारायण भगवान की पूजा विधि विधान से हुई. गोपाल मंदिर में पुजारी गौतम चटर्जी की देखरेख में विशेष पूजा हुई. भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही बाजारों में उत्सवी माहौल था. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाई की रक्षा के लिए प्रार्थना की. रक्षाबंधन को लेकर बहनों का भाई के घर आना-जाना दिनभर लगा रहा. रक्षाबंधन के दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए दूरदराज से भाई के घर आती हैं. भाई बहन मिलकर राखी पूर्णिमा मनाते हैं. बिंदापाथर, श्रीपुर, बांदो, खुटाबांध, गेड़िया, मंझलाडीह, प्रजापेटिया, खैरा आदि गांवों में रक्षाबंधन धूमधाम के साथ मनाया गया. बहनों ने रक्षासूत्र बांध कर की मंगलकामना नारायणपुर. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को भाई-बहनों के अनन्य प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने स्नान-ध्यान कर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर मंगलकामना की. वहीं भाइयों ने भी अपने बहन को हर समय सुरक्षा का वचन दिये. इस अवसर पर भाइयों ने अपनी क्षमता अनुसार बहन को उपहार भेंट किये. श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध शिवालयों में से एक करमदहा स्थित दुखहरण बाबा मंदिर में पहुंच कर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. इससे पहले भक्तों ने समीप के बराकर नदी में आस्था की डुबकी लगायी. उत्साह के साथ मना रक्षाबंधन का त्योहार फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहनों के पवित्र रक्षाबंधन का त्याेहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस वर्ष भाद्रो का साया रहने के कारण दोपहर 1:30 के बाद बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर और आरती उतारकर कलाई में रक्षा सूत्र बांधी. भाई के दीर्घायु की मंगलकामना की. भाइयों ने अपने बहन को सदैव सुरक्षा के वचन दिये. भाइयों ने बहनों को अपने सामर्थ के अनुसार उपहार प्रदान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version