बीआरपी-सीआरपी ने मानदेय नहीं मिलने पर जताया रोष
बीआरपी-सीआरपी महासंघ के सदस्यों की बैठक गांधी मैदान में बुधवार को हुई.
जामताड़ा. बीआरपी, सीआरपी महासंघ के सदस्यों की बैठक गांधी मैदान में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वरुण राणा ने की. बताया कि बीआरपी, सीआरपी के बढ़ोतरी मानदेय पर चर्चा की गयी. सरकार का पत्र जिला को प्राप्त हुआ था कि जिन संकुल साधन सेवियों के प्रमाण-पत्र जांच नहीं हुई है, वैसे 21 सीआरपी का प्रमाण-पत्र बीइइओ की ओर से डीइओ जामताड़ा को विगत माह दी गयी है, लेकिन जामताड़ा डीइओ की ओर से टाल मटोल की जा रही है, जबकि राज्य के अन्य जिलों के सीआरपी को बढ़ोतरी मानदेय दिया गया है. यह निर्णय लिया गया कि अगर डीइओ टाल मटोल करते हैं तो इसकी जानकारी उपायुक्त को दी जायेगी. साथ ही मंत्री डॉ इरफान अंसारी को भी सूचना दी जायेगी. मौके पर संघ के सचिव अकबर हुसैन, उपाध्यक्ष प्रभात सिन्हा, तापस कुमार चटर्जी, दीप्ति विराज पाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है