मिहिजाम. चित्तरंजन रेल प्रशासन ने एक बार फिर चिरेका टाउन में अतिक्रमण कर निर्मित दुकानों व कच्चे आवासों पर बुलडोpर चलाया. केंद्रीय विद्यालय के निकट निर्मित करीब 31 कच्चे आवासों को तोड़ दिया गया. सुबह 10 बजे प्रशासन के निर्देश पर इंजीनियरिंग, स्टेट विभाग के पदाधिकारी व आरपीएफ की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. चिरेका प्रशासन ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के आसपास 31 स्ट्रक्चर को धवस्त किया गया है. इसका निरीक्षण तीन जनवरी 2024 को किया गया था. मौखिक तौर पर अनाधिकृत रूप से निर्माण करने वाले लोगों को स्थल खाली करने के लिए कहा गया था. इन्हें 2 महीने का से ज्यादा का पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल खाली नहीं करने पर इनके विरुद्ध 2 मार्च 2024 को सरकारी संपत्ति अधिनियम 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया. मालूम हो कि चिरेका प्रशासन के द्वारा रेल नगरी में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से निर्मित कच्चे आवासों व दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है