व्यवसायी वेलफेयर समिति का नये सिरे से होगा गठन
रेलनगरी चित्तरंजन के प्रमुख बाजार आमलादही में दुकानदारों की समिति आमलादही मार्केट व्यवसायी वेलफेयर समिति का नये सिरे से गठन होगा.
मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन के प्रमुख बाजार आमलादही में दुकानदारों की समिति आमलादही मार्केट व्यवसायी वेलफेयर समिति का नये सिरे से गठन होगा. बुधवार को हुई बैठक में पुरानी समिति को भंगकर चुनाव समिति का गठन किया गया. चुनाव कमेटी के जिम्मे दुकानदारों के बीच मतदान की प्रक्रिया अपना कर नयी कमेटी गठन का दायित्व होगा. इसके लिए दुकानदारों की सूची तैयार की जायेगी, जो मतदाता के तौर पर मतदान करेंगे. समिति के सदस्य जयवर्द्ध चौधरी ने बताया कि व्यवसायी समिति का गठन तीन वर्षों के अंतराल पर होता है. इसमें चुनाव व मतदान प्रक्रिया अपनाया जाता है. चुनाव समिति में उत्पल कर अध्यक्ष बनाये गये हैं. बताया कि व्यवसायी समिति में आमलादही बाजार के करीब 400 दुकानदार शामिल है. व्यवसायी समिति स्थानीय दुकानदारों की प्रमुख समिति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है