कार के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, गंभीर रूप से चाचा घायल

नारायणपुर के लखनपुर की घटना, आक्रोशित परिजनों ने किया हाईवे को जाम, रविवार को भी लखनपुर में हुई थी शख्स की मौत

By Prabhat Khabar Print | June 3, 2024 11:19 PM

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना सोमवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार पलटा निवासी रियाज अंसारी (28 वर्ष ) अपने पड़ोस के चाचा सरताज अंसारी (17 वर्ष ) एक ही बाइक पर सवार होकर जुम्मन मोड़ सैलून जा रहे थे. तभी जामताड़ा की ओर से धनबाद की ओर जा रही कार जेएच 10एएम 8629 ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही वाहनों के परख़्चे उड़ गये. वहीं, इस घटना में रियाज अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सरताज अंसारी गंभीर रूप से घायल है. इसकी भी हालत नाजुक बनी है. नाजुक अवस्था में ही उसे उपचार के लिए धनबाद ले गया. इधर, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे को जाम कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक डटे हुए थे. वहीं, घटना के बाद कार चालक भाग निकले. घटना की सूचना मिलती है नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुटे हुए थे. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि पिछले वर्ष रियाज की शादी हुई थी. परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी थी. थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी लोगों को सड़क जाम हटाने के लिए लगातार वार्ता कर रहे थे. देर रात समाचार प्रेषण तक सड़क जाम की स्थिति थी. विदित हो कि इसी जगह रविवार को 108 एंबुलेंस की ठोकर से मालवाहक वाहन चालक कि मौत हो गयी थी. 36 घंटे की भीतर यह दूसरी घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version