जामताड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे स्थित पोसोई मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पेड़ में जोरदार धक्का मार दिया. इस कारण कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कार (जेएच 10 सीएम 2200) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया जाता है कि रविवार की देर तारापीठ से पूजा कर कार सवार धनबाद लौट रहे थे. इसी क्रम में हाइवइ स्थित पोसाेई मोड़ में चालक एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान अपना नियंत्रण खो बैठा और कार बंपर में पटकाते हुए सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को 108 एंबुलेंस से जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन द स्पॉट चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में चालक सागर शर्मा, सोनू सिंह, गणेश सिंह, श्रीकांत रजक व पंकज साव शामिल हैं. सभी धनबाद जिले के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि चालक सागर शर्मा का एक पैर टूट गया है. सभी का हेड इंज्यूरी है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो कार में सवार लोग दर्द से कराह रहे थे और कार का गेट खुला हुआ था. कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था. हादसे के दौरान कार के अगले सीट पर बैठा एक युवक बाहर फेंका गया था. बताया जाता है कि कार सवार सभी शराब के नशे में थे. वहीं जामताड़ा थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, लेकिन घटना को लेकर किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है