कार्डधारियों ने 35 की जगह 30 किलो चालव मिलने पर किया हंगामा
अलगचुंवा पंचायत के शीतलपुर गांव में लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकान में लापरवाही बरती जा रही है. कार्डधारियों ने दुकानदार सतीश चंद्र मंडल पर कम चावल देने का आरोप लगाया है.
फोटो- 08 जविप्र दुकान के सामने हंगामा करते कार्डधारी प्रतिनिधि, विद्यासागर करमाटांड़ प्रखंड के अलगचुंवा पंचायत के शीतलपुर गांव में लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकान में लापरवाही बरती जा रही है. कार्डधारियों ने दुकानदार सतीश चंद्र मंडल पर कम चावल देने का आरोप लगाया है. इससे आक्रोशित कार्डधारियों ने गुरुवार को दुकान के सामने हंगामा किया. आरोप लगाते हुए कहा कि दुकानदार सतीश चंद्र मंडल और उसके पुत्र रवींद्र कुमार मंडल सभी कार्डधारी को चावल काट कर ही देता है. इस बात की जानकारी बीडीओ से लेकर ऊपर के पदाधिकारी तक को भी है. दुकानदार के पुत्र रवींद्र कुमार मंडल ने कहा अंत्योदय कार्ड को 30 किलो और बाकी सभी कार्डधारी को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज के स्थान पर चाढ़े चार किलो दिया जाता है. कार्डधारियों ने बताया कि पहले ओटीपी मशीन से 5 किलो चावल एक व्यक्ति के हिसाब से वजन किया जाता है. इसके बाद अगल से आधा किलो काट लिया जाता है. कार्डधारियों को कहा दो दिन बाद चावल बांटेंगे. इससे निराश होकर दर्जनों कार्डधारियों को कड़ी धूप में बिना चावल लिये ही अपने घर जाना पड़ा. क्या कहते हैं कार्डधारी – मेरा अंत्योदय कार्ड है. 35 किलो अनाज मिलना चाहिए, जहां पर 30 किलो अनाज ही दिया जा रहा है. विरोध करने के बाद भी मुझे 5 किलो चावल कम दिया गया है. – रवि टुडू, कार्डधारी प्रति व्यक्ति का 500 ग्राम चावल काटा जाता है. समय पर वितरण नहीं करता है. हमारा लाल कार्ड है. कार्ड में आठ सदस्य हैं, जिसमें 40 किलो की जगह 35 किलो चावल मिलता है. -मुमताज मियां, कार्डधारी मुझे 30 किलो चावल मिलना चाहिए उसमें 25 किलो चावल मिलता है. आखिर ऐसा क्यों ? समझ में नहीं आता है. – जीतन राय, कार्डधारी एक व्यक्ति को साढ़े चार किलो चावल देता है और पूरा पांच किलो चावल मांगने पर दुकानदार उल्टे धमकी देता है. – बिना मंडल, कार्डधारी मेरा बीपीएल कार्ड है. मुझे 35 किलो चावल के स्थान पर 30 किलो दिया जाता है. इससे परिवार में काफी परेशानी होती है. – एनुअल अंसारी, कार्डधारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है