कार्डधारियों ने की डीलर के मनमानी की शिकायत

खिजुरिया महिला विकास समूह डीलर के विरुद्ध राशन कार्डधारियों ने शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:27 PM

फतेहपुर. खिजुरिया महिला विकास समूह डीलर के विरुद्ध राशन कार्डधारियों ने शिकायत की है. खिजुरिया के डंगालपाड़ा टोला के राशन कार्डधारियों ने शनिवार को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से बीडीओ को महिला विकास समूह डीलर के मनमानी के विरुद्ध हस्ताक्षर युक्त आवेदनपत्र भेजा. इसमें शिकायत की गयी है कि डीलर ई-केवाइसी के नाम पर प्रति लाभुकों से 10-10 रुपए लिये गये हैं. कार्डधारियों ने उक्त डीलर पर कम अनाज देने का आरोप भी लगाया है. आवेदन-पत्र में हीरालाल पंडित, हकीम पंडित, परिमल पंडित, सुरेश पंडित, रतुला पंडित, दुलाली पंडित, नारायण पंडित, चंचला पंडित, किस्ट पंडित, गणेश पंडित, सुमन पंडित,गुलीबाला पंडित आदि का हस्ताक्षर है. बीडीओ से मामले की जांच कर डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version