लापरवाही से वाहन चलाने से होती है सड़क दुर्घटना : थाना प्रभारी

नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता पंचायत भवन में शुक्रवार को थाना प्रभारी मुराद हसन और पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:45 PM

नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता पंचायत भवन में शुक्रवार को थाना प्रभारी मुराद हसन और पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन हुआ. पुलिस पदाधिकारियों ने आम लोगों को सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर अपराध, महिला अपराध एवं आम जनता की शिकायत सह समाधान को लेकर जानकारी दी. थाना प्रभारी मुराद हसन ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. यह काफी चिंताजनक है कि हम अपने छोटे बच्चों को बाइक चलाने की अनुमति दे देते हैं. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हम सभी को करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है. किसी भी प्रकार के बिचौलियों के चक्कर में आकर आपसी संबंध खराब नहीं करें. किसी भी प्रकार की समस्या हो तो सीधे थाना आकर मिलें या फिर मोबाइल से इसकी सूचना दें. साइबर अपराध रोकथाम के लिए आम जनों का सहयोग काफी जरूरी है. साइबर अपराध के कारण हमारा पूरा जिला दुनिया में बदनाम है. इसे हम सभी को मिलकर खत्म करना है. साइबर अपराध करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि वे अपराध के इस दलदल से बाहर निकलकर इज्जत की जिंदगी जी सकें. मौके पर मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, कृष्णा सोरेन, किशोर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version