बाइक सवार की मौत मामले में ट्रक चालक पर केस दर्ज
रघुनाथपुर वन विभाग कार्यालय के समीप 27 दिसंबर की रात्रि ट्रक की चपेट में आकर बाइक चालक की हुई मौत मामले में नारायणपुर थाने में केस दर्ज किया गया है.
नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वन विभाग कार्यालय के समीप 27 दिसंबर की रात्रि ट्रक की चपेट में आकर बाइक चालक की हुई मौत मामले में नारायणपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. इस बाबत बोरवा निवासी सह मृतक आशीष मुर्मू के भाई वीरेंद्र मुर्मू ने नारायणपुर थाने में शिकायत की है. बताया है कि ट्रक संख्या जेएच 10बीए 0588 के चालक की लापरवाही से मेरे भाई की दुर्घटना में मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने दुर्घटना वाले दिन ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया था, जबकि चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला था. इधर मृतक के भाई के आवेदन पर थाना कांड संख्या 01/2025 दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है