नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में केस दर्ज
थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भाग ले जाने का मामाल प्रकाश में आया है.
कुंडहित. प्रेम प्रसंग में एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया. इस संबंध में नाबालिग लड़की के पिता के लिखित बयान पर गांव के ही विकास मंडल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार 25 मई की दोपहर दो बजे के आसपास आरोपी युवक उक्त नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया. इसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लड़का-लड़की का अता-पता नहीं मिलने पर बुधवार को लड़की के पिता ने कुंडहित थाने में आवेदन दिया. इसके आधार पर कुंडहित थाना कांड संख्या 23/24 दर्ज कर आरोपी विकास मंडल एवं उनके सहयोगी पालटू मान्ना, मुक्तिपद मंडल, माधुरी मंडल को नामजद किया. मामले में अनुसंधान की जिम्मेदारी एएसआइ श्रीराम पंडित को दी गयी है. पुलिस लड़का-लड़की के तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है