बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड के खामारबाद पंचायत के पूर्व मुखिया प्रकाश मरांडी पर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है, वहीं पूर्व मुखिया की मां ने दूसरे पर मारपीट कर सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. प्रथम पक्ष के सालपातड़ा गांव निवासी मिनुता हांसदा ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि सालपातड़ा गांव के उमेश मरांडी, प्रकाश मरांडी व अनिल मरांडी ने उनके घर में घुसकर उनका पिता दिलीप हांसदा को मारपीट कर लहु-लुहान कर दिया. लात घुसा मारकर मुंह का जबड़ा तोड़ दिया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 05/25 अंकित करते हुए तीनों को आरोपी बनाया है, जबकि दूसरे पक्ष के सालपातड़ा निवासी पूर्व मुखिया के मां जोलोनी हेंब्रम ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि वे घर में सोये हुए थे. तभी गांव के ही दिलीप हांसदा व उनके बेटी मिनुता हांसदा ने दरवाजा खटखटाया, जैसे ही दरवाजा खोला तो मेरे साथ मारपीट करते हुए गले से सोने का चेन छीनकर भाग गये. पुलिस ने उनके आवेदन पर थाना कांड संख्या 06/25 अंकित करते हुए बाप-बेटी को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है