प्रखंड बीस सूत्री में विद्यालय संचालन में गड़बड़ी का उठा मामला
नाला में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इस अवसर पर विभिन्न विभागों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी.
नाला. प्रखंड विकास सभागार में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य ने की. इस अवसर पर विभिन्न विभागों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनहित में कार्य करने को कहा, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभतापूर्वक मिल सके. शिक्षा विभाग कि समीक्षा के दौरान सदस्यों ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए. कहा कि विद्यालय का नियमित रूप से पदाधिकारी द्वारा भ्रमण एवं अनुश्रवण नहीं किए जाने के कारण विद्यालय संचालन में गड़बड़ी हो रही है. इसका प्रतिकूल प्रभाव अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अनाज वितरण में गड़बड़ी का सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में विभिन्न गांवों के जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा लाभुकों को कम अनाज दिया जा रहा है. सदस्यों द्वारा कम अनाज वितरण करने तथा समय पर अनाज का वितरण नहीं करने से लाभुकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस विषय पर प्रभारी एमओ ने लिखित या मौखिक जानकारी देने को कहा. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यशैली में सुधार लाने को कहा. राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्य गणेश मित्र ने चकनयापाड़ा पंचायत के मंझलाडीह गांव के अलावा अन्य गांवों में अवैध रूप से सरकारी जमीन अतिक्रमण करने का मामला उठाने पर अंचलाधिकारी किशोरी यादव ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. अंचलाधिकारी ने बताया कि नतुनडीह के समीप खाली पड़े जमीन पर छोटी-बड़ी वाहनों की पार्किंग हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. इसके अलावा वन, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास विभाग एवं बीटीएम बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. वहीं अगले बैठक में थाना एवं बैंक को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ आकांक्षा कुमारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष जयधन हांसदा, सदस्य भवसिंधु लायक, नदिया नंद सिंह, जनार्दन भंडारी, मयना घोष, गणेश मित्र, दिलीप बाउरी के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी निमाई देवांशी, सहायक अभियंता निखिल साव, कनीय अभियंता रामजतन मुर्मू, कुंदन कुमार, सौरभ कुमार आदि पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है