नाबालिग से छेड़खानी व विरोध करने पर मारपीट का मामला दर्ज
बागडेहरी में एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर उसके मामा को घेर कर मारपीट करने का मामला सामने आया है.
कुंडहित. बागडेहरी में एक 14 वर्षीय नाबालिकॉग के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर उसके मामा को घेर कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. उक्त घटना को लेकर बागडेहरी थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी छेड़खानी की घटना को लेकर दर्ज की गयी, जिसमें नाबालिग के पिता के बयान पर आरोपी मोहसिन खान को नामजद किया गया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि शनिवार की रात अपने बुआ के घर जा रही पीड़िता को आरोपी द्वारा रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई. हालांकि हो हल्ला करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता के मामा मोहसिन खान को अपने साथियों के साथ घेर कर बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मामले में पीड़िता के पिता के आवेदन पर छेड़खानी मामले के नामजद आरोपी मोहसिन खान को अभियुक्त बनाया गया. वहीं पीड़िता के मामा के आवेदन पर मारपीट के मामले में मोहसिन खान, निजामुद्दीन खान, अबू सलीम खान, रहीमुल्लाह खान, रियाजुद्दीन खान, कयमुद्दीन खान, पिंटू खान एवं तालेबान खान को नामजद किया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्राथमिक दर्ज करने के बाद पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है