रूपडीह में पुलिस की वर्दी में हुई डकैती का मामला दर्ज, जांच शुरू
रूपडीह गांव में रविवार की रात पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना काे अंजाम देने के मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 03/2025 दर्ज किया गया है.
नारायणपुर. रूपडीह गांव में रविवार की रात पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना काे अंजाम दिए जाने के मामले में नारायणपुर में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 03/2025 दर्ज किया गया है. इस संबंध में पीड़ित भरत मंडल ने थाने आवेदन देकर बताया है कि वह रविवार की रात्रि खाना खाकर पत्नी और बेटी के साथ पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकले. ठीक उसी समय बिना नंबर के सफेद गाड़ी दरवाजे पर रुकी, जिसमें सात से आठ लोग सवार थे, जो पुलिस की वर्दी में थे. मुझे पकड़कर घर के अंदर ले गये. इस दौरान गेट को बंद कर दिया. कानपट्टी पर बंदूक रख दिया. कहा कि हमलोग पुलिस वाले हैं. नकद और जेवरात जहां है चुपचाप निकाल दो. इतना कह कर मेरी पत्नी और बेटी को कमरे में ले जाकर बक्सा और अलमारी खोलकर ढूंढने लगे. इस दौरान बदमाशों ने बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात ले लिए, जिसकी अनुमानित कीमत 40 से 45 हजार रुपये थी. घटना में शामिल बदमाश करीब 30 से 40 वर्ष के बीच थे. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश गिरिडीह, मार्गोमुंडा मार्ग होते हुए चले गए. विदित हो कि इससे पूर्व भी नारायणपुर के अलग-अलग हिस्से में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है. घटना के बाद जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की. उन्होंने कहा कि पीड़ित ने बताया कि पुलिस की वर्दी पहनकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बहुत जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है