युवती से छेड़खानी के आरोपी युवक पर केस दर्ज
एक युवती ने अपने मोहल्ले के युवक ललन पोद्दार पर छेड़खानी करने व जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
नारायणपुर. एक युवती ने अपने मोहल्ले के युवक ललन पोद्दार पर छेड़खानी करने व जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. युवती ने आवेदन में दर्शाया है कि 16 मई की शाम पांच बजे घर में ललन पोद्दार आकर जबरदस्ती व दुर्व्यवहार किया. जाति सूचक शब्दों से गालियां दीं. पीड़िता की ओर से जब हो-हल्ला किया गया तो उनके दोनों भाई बचाने दौड़े, जिसमें उन्हें भी आरोपी ने मारकर जख्मी कर दिया. इस आलोक में थाने में कांड संख्या 43/ 24 में धारा 323, 354, 354ए, एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है