जामताड़ा. मिहिजाम थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर एक महिला को गंभीर रूप से घायल करने और उसके गले से हार छीनने का मामला सामने आया है. पीड़िता कफुरन बीबी (42) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को वह पिताजी के घर ग्राम जियाजोरी गयी हुई थी. यहां उनके चचेरे भाइयों के साथ घर बनाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान कफुरन बीबी के चचेरे भाइयों ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया. आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से कफुरन बीबी के सिर में कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपियों ने कफुरन बीबी के गले से चांदी का हार भी छीन लिया. पीड़िता और उसके भाई हारुण को गंभीर चोटें आई है. इस घटना के बाद कफुरन बीबी ने मिहिजाम थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है