पिस्तौल के बल पर 1.30 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज
धावा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम जामताड़ा के एक थोक कपड़ा व्यापारी के कर्मचारी से पिस्तौल के दम पर एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
बिंदापाथर. साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे के धावा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम जामताड़ा के एक थोक कपड़ा व्यापारी के कर्मचारी से पिस्तौल के दम पर एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जामताड़ा के कपड़ा व्यापारी मनोज कुमार गुप्ता ने बिंदापाथर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि वह जामताड़ा-दुमका रोड में गणीनाथ ट्रेडिंग नाम के कपड़ा दुकान करते हैं. उनके कर्मचारी रोबिन राय व दिनेश मंडल को नाला, फतेहपुर व बागदाहा तगादा के लिए बाइक से भेजा था. अलग-अलग दुकानों से मिले एक लाख तीस हजार रुपए व एक दस हजार का चेक व मनी रिसीव एक बैग में रखकर जामताड़ा लौट रहा था. इसी क्रम में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धावा गांव के समीप लाल रंग के पल्सर बाइक से तीन हेलमेट पहने व्यक्ति ओवरटेक करते हुए उन्हें रोक लिया. पिस्तौल दिखाकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. बिंदापाथर थाने में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है