पशुपालकों ने आरपीएफ पर की पत्थरबाजी, तीन हिरासत में
रेल प्रशासन ने रेल नगरी में पशुओं के प्रवेश पर रोक लगा रखा है.
मिहिजाम. चित्तरंजन रेल प्रशासन ने रेल नगरी में पशुओं के प्रवेश पर रोक लगा रखा है. चारे की तलाश में मिहिजाम व अन्य सीमावर्ती इलाको से रेल नगरी में पशु प्रवेश कर जाते हैं, जिससे सड़कों पर गंदगी फैलती है. सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से पशुपालकों को सूचित किया गया था कि अपने पशुओं को रेल नगरी में प्रवेश नहीं करावें. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे आरपीएफ की ओर से कुछ भैंसों को सड़क पर विचरण करते देखा गया तो उन्हें खदेड दिया गया, जिसका पशुपालकों ने विरोध किया. दोनों तरफ से आपस में काफी देर तक कहा सुनी हुई. इसी बीच आरपीएफ पर पत्थरबाजी की घटना हुई. इस घटना के बाद आरपीएफ ने चित्तरंजन आरपीएफ पोस्ट पर पशुपालकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत दर्ज की. मामले में आरपीएफ ने तीन पशुपालकों को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है